Headlines
Loading...
दीन की बात मालूम हो और उसे छुपा लिया तो उसका अंजाम क्या होगा

दीन की बात मालूम हो और उसे छुपा लिया तो उसका अंजाम क्या होगा



किसी को दीन की बात मालूम हो और उसे छुपा लिया तो उसका अंजाम क्या होगा आइये जानते है कुरआन हदीस की रौशनी में । 
Al - Qur'an 

झूठ का रंग चढ़ाकर हक़ के बारे में शक न पैदा करो और न जानते - बूझते हक़ को छिपाने की कोशिश करो । [2:42] 

जो लोग हमारी उतारी हुई रौशन तालीमात [ खुली शिक्षाओं और हिदायतों को छिपाते हैं , हालाँकि हम उन्हें सारे इन्सानों की रहनुमाई के लिये अपनी किताब में बयान कर चुके हैं , यक़ीन जानो कि अल्लाह भी उनपर लानत करता है और सभी लानतवाले भी उनपर लानत करते हैं । 
[2 : 159] 

अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फरमाया : 
जिससे कोई दीन का मसला पूछा गया और उसने उसे छुपा लिया तो अल्लाह तआला क़यामत के दिन उसे आग का लगाम 46 -  [Abu Dawood 3658] 

उस शख्स की मिसाल जो इल्म हासिल करता है और उसे बयान नहीं करता उस शख्स की तरह है जो खज़ाना जमा करता है लेकिन उस से ख़र्च नही करता ।। 
[AI Silsila 2492]

0 Comments: