Headlines
Loading...
दुनिया के बारे में 



 दुनिया से ज्यादा आखिरत अहेम
 कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है :
 " तुम तो दुनिया का माल व असबाब चाहते हो और अल्लाह तआला तुमसे आखिरत को चाहता हैं । "
 [सूर-ए-अन्फाल : 65]

 वजाहतः इन्सान हर वक्त दुनियावी फायदे में मुन्हमिक रहता है और इसी को हासिल करने की फिक्र करता रहता है ; हालांके अल्लाह तआला चाहता हैं के दुनिया के मुकाबले में आखिरत की फिक्र जियादा की जाए ; क्योंकि आखिरत की फ़िक्र करना ज्यादा अहेम है ।

0 Comments: