आख़िरत के बारे में
जन्नत वालों का इन्आम व इकराम
कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है
“(जन्नती लोग) जन्नत में सलाम के अलावा कोई बेकार व बेहूदा बात नहीं सुनेंगे और जन्नत में सुबह व शाम उनको खाना (वगैरह) मिलेगा। यही वह जन्नत है, जिस का मालिक हम अपने बंदों में से उस शख्स को बनाएंगे जो अल्लाह से डरने वाला होगा।”
[सूर-ए-मरयम:62 ता 63]
0 Comments: